Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा अलीगढ़ पहुंच चुकी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने यात्रा का स्वागत किया. प्रियंका गांधी ने हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. राहुल गांधी के साथ कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, यूपी प्रभारी अविनाश पांडेय भी मौजूद हैं. यात्रा ने शनिवार की शाम बुलंदशहर के पंड्रावल में विश्राम किया. इसके बाद रविवार की सुबह अलीगढ़ पहुंची. यात्रा जवां के रास्ते होते हुए जमालपुर पुल पर पहुंची. यात्रा का शहर में कई जगहों पर स्वागत किया गया. राहुल गांधी जमालपुर पुल से पदयात्रा करते हुए शमशाद मार्केट आएंगे. यहां लोगों को संबोधित करेंगे. यात्रा को लेकर कांग्रेस के साथ पुलिस प्रशासन ने खास तैयारी की है. सांसद राहुल गांधी ताला कारीगरों और एएमयू के प्रतिनिधिमंडल से मिलेंगे. वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों से भी बात करेंगे.