Bengal SSC Scam: Arpita Mukherjee का Business Partner करोड़पति लेकिन नहीं खरीद सकता एक Bike

अर्पिता मुखर्जी की तीन फर्मों और उनके सह निदेशक के रूप में नामित कल्याण धर के बारे में इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया है कि… कल्याण धर को कोलकाता स्थित एक फर्म सिम्बायोसिस मर्चेंट्स प्राइवेट लिमिटेड में 1 जुलाई 2021 को कंपनी का निदेशक बनाया गया था…. इसी फार्म में अर्पिता भी 21 मार्च 2011 से कंपनी में निदेशक थीं…