Income Tax New Slabs: मोदी सरकार के तीसरे टर्म का पहला बजट (budget 2024) आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (nirmala sitharaman) ने पेश कर दिया.. इस बजट (budget) से देश के किसान, मजदूर और व्यापारी सभी को काफी उम्मीद थी.. अब ये बजट (budget 2024) पेश हो गया और इस बजट (budget 2024) में करदाताओं को सरकार ने काफी छूट दी है. सरकार ने 3 लाख की आय तक वालों को भी टैक्स (income tax) के दायरे से दूर रखा है.. वहीं दूसरी ओर सरकार ने 10 लाख तक की आमदनी वालों को काफी छूट दी गई है.. विशेषज्ञों की मानें तो इस नई टैक्स स्कीम (new tax scheme) से लगभग 17500 रुपये की छूट मिलेगी..