Delhi Rohini Blast: संडे को जब राजधानी दिल्ली (delhi) में सभी लोग अपने घरों में छुट्टी का लुत्फ उठा रहे थे तभी सुबह के साढ़े 7 बजे दिल्ली के एक स्कूल में धमाका (rohini school blast) हुआ…धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के साइन बोर्ड…दीवारें…सड़कों पर दरारें आ गई…आसपास के घरों के शीशे चटक गए…गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई…संडे को सभी स्कूलों में अमूमन छुट्टी होती है इसलिए कोई बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया…लेकिन आम लोगों के मासूमों की जिंदगी दांव पर थी…अगर यही धमाका संडे के अलावा किसी दूसरे दिन होता…आखिर इतनी बड़ी संख्या में विस्फोटक आया कहां से…कौन है इस साजिश के पीछे का सरगना…दीवाली (diwali) से पहले दिल्ली (delhi) को दहलाने की साजिशें चल रही थीं.
