पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में हर रोज एक नया खुलासा हो रहा है…. पिछले दिनों पंजाब (Punjab) के कई गैंगस्टरों (Gangster’s) ने सिंगर (Singer) की मौत का बदला लेने का ऐलान किया था… और कई सवाल खड़े किये थे…. इस दौरान पुलिस (Police) के हाथ कई अहम सबूत लगे हैं…. जो मूसेवाला के हत्यारों तक पहुंचा सकता हैं…. यूं तो योजना बनाने वाले गैंगस्टरों ने हत्यारों के लिए एक परफेक्ट प्लान (Perfect Plan) बनाया था….लेकिन इसमें एक छोटी सी चूक हो गई….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट (Report) में कहां चूके गैंगस्टर (Gangster) और पुलिस (Police) कैसे ले रही है उसका फायदा….