Sidhu Moose Wala Murder:हत्यारों के इस एक चूक की वजह से, पुलिस जल्द पहुंच सकती है कातिलों तक

मूसेवाला हत्याकांड में हत्या के लिए जिम्मेदार गैंगस्टरों ने इस केस में वर्चुअल फोन नंबर, अत्याधुनिक हथियार का इस्तेमाल तो किया……. लेकिन हमले के लिए इस्तेमाल की जाने वाली गाड़ियों का चुनाव करने में वह चूक गए…. सूत्रों के अनुसार, मूसेवाला की रेकी करने के लिए एक शख्स फैन बनकर सेल्फी लेने शाम 04:30 बजे मूसा गांव में सिद्धू के घर भी गया था…. जिसने हमलावरों को जानकारी दी थी

कि सिद्धू अपने दोस्तों के साथ बुलेटप्रूफ वाहन के बिना ही घर से बाहर निकले हैं……

और पढ़ें