BCCI के Elite Panel Umpire Anil Chaudhary ने एक्सप्रेस कैफे पॉडकास्ट के इस एपिसोड में कई मजेदार किस्से बताए हैं। उन्होंने कहा कि एक अंपायर को ग्राउंड पर होने वाली एक एक चीज की जानकारी होती है और एक अंपायर ही होता है जो गेम को सबसे नजदीकी से देखता है। अनिल चौधरी ने हाल ही में इंटरनेशनल अंपायरिंग से रिटायरमेंट लिया है और वे क्रिकेट कमेंट्री में हाथ आजमा रहे हैं। अंपायर चौधरी ने यह भी बताया कि आज के दौर में अंपायरों का क्या फ्यूचर है और कैसे अंपायर बना जा सकता है।