18 दिसंबर 2025 की रात को बांग्लादेश के कथित छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की सिंगापुर के अस्पताल में मौत हो गई है. उस्मान की मौत की खबर फैलते ही ढाका में हिंसक प्रदर्शन की धधक उठी है. राजधानी ढाका में ज़ोरदार हिंसक प्रदर्शन हुए हैं. इस प्रदर्शन के दौरान भारत विरोधी नारोबाज़ी की गई है. कुछ प्रदर्शनकारियों ने भारत के राजनयिक मिशन की तरफ मार्च करने की कोशिश की और शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग से जुड़ी संपत्तियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई. प्रदर्शनकारियों ने भारत के सहायक उच्चायोग दफ्तर के बाहर पत्थरबाज़ी भी की है. यहां तक कि प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी मीडिया हाउस Prothom प्रोथम आलो और दि डेली स्टार के दफ्तरों को आग के हवाले कर दिया, जिसकी वजह से कई पत्रकार दफ्तर के भीतर ही फंस गए थे.
