Balochistan Attack: दुनिया में आतंक फैलाने वाले पाकिस्तान ( Pakistan) में इस समय BLA ने आतंक मचा रखा है.. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवादियों (aatankwadi) ने आम नागरिकों को वाहनों से जबरन उतार और पहचान पूछ कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था… शुरुआत तौर पर मरने वालों का आंकड़ा 23 था लेकिन.. धीरे धीरे ये आंकड़ा 70 के पार पहुंच गया .. ऐसे में BLA यानी कि बलूच लिबरेशन आर्मी (balochistan liberation army) ने अब पाकिस्तान (Pakistan) के अंदर बसे चीनी (china) नागरिकों को पाकिस्तान (pakistan) छोड़ने का फरमान सुना दिया है.. बलूच लिबरेशन आर्मी (balochistan liberation army) ने धमकी देते हुए कहा कि… अगर इलाके में कोई भी चीनी नागरिक दिखा तो उसे तुरंत ही मार दिया जाएगा… क्या है पूरा मामला, और आखिर BLA ने चीनी (china) नगरिकों को ऐसी धमकी … पूरा मामला हम विस्तार से जानेंगे..
