Nuh Violence : सोमवार, 31 जुलाई को विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल(bajrang dal) के हिंदुत्व जुलूस के दौरान हरियाणा के नूंह जिले(nuh violence news) में सांप्रदायिक हिंसा(nuh mewat news) भड़क उठी। शाम होते-होते गुरुग्राम(gurugram news) और सोहना से सांप्रदायिक हिंसा(mewat news) की ताजा घटनाएं सामने आईं। विहिप और बजरंग दल के सदस्यों ने कहा कि सोमवार को नूंह के नलहर गांव में वार्षिक धार्मिक जुलूस पर हमले के जवाब में विरोध प्रदर्शन(nuh haryana) किया गया, जिसमें उनके संगठनों के दो सदस्यों सहित छह लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों(haryana violence) ने भगवा झंडे लहराए और हनुमान चालीसा और “जय श्री राम,” “हर हर महादेव,” और “वंदे मातरम” जैसे नारे लगाए। ऐसा कहा जा रहा है कि हिंसा का तात्कालिक कारण कुख्यात गौरक्षक मोनू मानेसर(monu manesar) का एक वीडियो था।