उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के निंदुरपुरवा टेपरहा गांव में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। किसान विजय कुमार मौर्य ने लहसुन की बोआई से इनकार करने पर 2 किशोरों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने खुद को परिवार सहित कमरे में बंद कर आग के हवाले कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है, लेकिन हत्या और आत्महत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।