Bahraich Kand: बीते दिनों मूर्ति विसर्जन (durga puja murti visarjan) के दौरान बहराइच में हुई सांप्रदायिक हिंसा (bahraich danga) के दौरान गोली लगने से मारे गए… राम गोपाल मिश्रा की पत्नी डॉली मिश्रा ने वीडियो जारी कर… पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं… मृतक गोपाल मिश्रा की पत्नी ने कहा है कि… पुलिस ने आरोपियों से घूस खा लिए हैं… तभी तो एनकाउंटर (bahraich encounter) में उनके पैर गोली मारी है… हमे न्याय नहीं मिल रहा है… हमें मौत के बदले मौत चाहिए… बता दें कि पुलिस ने 17 अक्टूबर को इस मामले में आरोपी 5 लोगों को गिरफ्तार किया था…तो वहीं मुख्य आरोपी सरफराज (sarfaraz) और तालिब (talib) के पैर में पुलिस ने गोली मारी थी… पुलिस का दावा था कि… ये पुलिस कस्टडी से नेपाल (nepal) भागने की कोशिश कर रहे थे… इस खबर आने के बाद डोली मिश्रा ने वीडियो जारी कर पुलिस पर आरोप लगाए हैं… सुनिए उसने क्या कुछ कहा है…
