Bahraich Encounter: अखिलेश यादव ने कहा कि ये सरकार की नाकामी की वजह से हो रही है. नई परिभाषा में हाफ एनकाउंटर है. ये प्रशासन का फेलियोर है. ये डराने के लिए हाफ एनकाउंटर या एनकाउंटर किया गया है. सरकार ये सब एनकाउंटर करके अपने नाकामी छिपा रही है. जो घटना हुई है वो दुखद हुई है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी. ये घटना रोकी जा सकती थी. बांटो और राज करो की नीति पर सरकार चल रही है. बहराइच में दुर्गा पूजा के मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी और हिंसा हुई थी. इस हिंसा में राम गोपाल मिश्रा नाम के युवक की हत्या भी कर दी गई थी। अब इस घटना में शामिल एक आरोपी सऱफराज का एनकाउंटर किया गया है. बता दें कि रविवार को बहराइच में दुर्गा पूजा के मौके पर मूर्ति विसर्जन यात्रा के दौरान सांप्रदायिक हिंसा भड़कने पर गोली लगने से 22 वर्षीय युवक राम गोपाल मिश्रा की मौत हो गई थी और पथराव तथा गोलीबारी में करीब छह लोग घायल हो गए थे.
Akhilesh Yadav said that this is happening due to the failure of the government. In the new definition, this is a “half encounter.” This is a failure of the administration. The half-encounter or encounter was done to instill fear. The government is using these encounters to hide its failures. The incident that occurred is tragic. Such incidents should not happen, and it could have been prevented. The government is functioning on the “divide and rule” policy. During the Durga Puja idol immersion in Bahraich, there was stone pelting and violence. In this violence, a young man named Ram Gopal Mishra was also killed. Now, in this case, an accused named Sarfaraz has been encountered. To recall, on Sunday, during the Durga Puja idol immersion procession in Bahraich, communal violence broke out, leading to the death of 22-year-old Ram Gopal Mishra due to a gunshot. Around six people were injured due to stone pelting and firing during the violence.