Bahraich Bhediya Attack: उत्तर प्रदेश (uttar pradesh) के बहराइच (bahraich) जिले के करीब 50 गांवों में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल पांचवें भेड़िये को मंगलवार तड़के वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। अब वन विभाग को ‘अल्फा’ नामक भेड़िये (alpha bhediya) की तलाश है। बहराइच (bahraich) के प्रभागीय वन अधिकारी अजीत प्रताप सिंह (ajeet pratap singh) ने ‘बताया कि आदमखोर भेड़ियों के झुंड में शामिल एक भेड़िए को आज तड़के करीब सवा छह बजे महसी तहसील के सिसैया चूड़ामणि गांव के हरबख्श सिंह पुरवा से पकड़ा गया। हमले के बाद वह भाग गया। घायल लड़की को इलाज के लिए स्थानीय सरकार अस्पताल महसी में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद से लोगों में दहशत और बढ़ गई है। बहराइच में में बीती रात एक भेड़िये ने 11 साल की बच्ची पर हमला कर दिया। हमले के बाद वह भाग गया। घायल लड़की को इलाज के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल महसी में भर्ती कराया गया है। हमले के बाद से लोगों में दहशत और बढ़ गई है।