Badlapur Encounter: (4 अफसर 1 आरोपी को नहीं संभाल पाए…बचाव में पैर पर गोली मारते हैं…सिर पर नहीं) ये स्टेटमेंट किसी आम आदमी ने नहीं कही…बल्कि ये बात बॉम्बे हाईकोर्ट (bombay high court) ने महाराष्ट्र (maharashtra) सरकार को फटकार लगाते हुए कही है…आज आपको इस वीडियो में 2 बातें बताने जा रहे हैं…पहला… बदलापुर केस (badlapur case) में 2 बच्चियों के यौन शोषण का आरोपी अक्षय शिंदे के एनकाउंटर (akshay shinde encounter) पर महाराष्ट्र सरकार को कोर्ट से कैसे लताड़ लगी…दूसरी बात…एनकाउंटर करने वाले संजय शिंदे (sanjay shinde) कौन है…इन्होंने जिस IPS के साथ काम किया…उन्हें एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहा जाता था…100 से ज्यादा एनकाउंटर अपने समय में करने का रिकॉर्ड उनके नाम था
