एक महीने पहले NCP नेता बाबा सिद्धीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई…हमले की जिम्मेदारी लॉरेंश बिश्नोई गैंग ने ली…मुंबई के इस हाईप्रोफाइल मर्डर ने सरकार के कान खड़े कर दिए…नेताओं अभिनेताओं ने अपनी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करना शुरु कर दिए…अब पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है….मेन शूटर आगे का प्लान बना रहा था…लेकिन पुलिस ने कैसे धरा…सब बताएंगे आज के इस वीडियो में.बाबा सिद्धीकी मर्डर केस में STF के हाथ बड़ी कामयाबी लगी… आरोपी शूटर शिवकुमार को पकड़ने के लिए STF उत्तर प्रदेश और मुंबई क्राइम ब्रांच के ज्वाइंट ऑपरेशन की टीम ने दबोचा…शूटर शिवकुमार नेपाल भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस की चौकसी ने उसे बहराइच के नानपारा से गिरफ्तार कर लिया.