Baba Chaitanyananda: दिल्ली में वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च की छात्राओं के साथ छेड़छाड़ के आरोप में स्वामी चैतन्यानंद को गिरफ्तार किया गया है… चैतन्यानंद पर 2016 में भी एक छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा था… उस समय पीड़ित छात्रा ने चैतन्यानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी… अब दिल्ली पुलिस को सरस्वती के फोन में कई महिलाओं के साथ चैट मिली हैं… जिसमें झूठे वादों से उन्हें लुभाने की कोशिश की गई थी… अधिकारी ने बताया कि… उसके फोन में एयरहोस्टेस के साथ उसकी कई तस्वीरें और महिलाओं की डीपी के स्क्रीनशॉट भी थे… निजी संस्थान के अध्यक्ष पद पर रहते हुए इस स्वयंभू बाबा ने कथित तौर पर अपने आपराधिक कारनामे जारी रखे… अधिकारी ने कहा कि… सरस्वती जांच में सहयोग नहीं कर रहा है और जांच अधिकारियों को गुमराह कर रहा है… सुनिए इस पूरे मामले पर पुलिस ने क्या कुछ कहा है…