Ayodhya-Janakpur के बीच शुरू होगी Direct हवाई सेवा, Nepal के इस Leader ने दिया बड़ा बयान

Ram Mandir: भारत और नेपाल के लोगों के बीच संबंध (india nepal relation) अनंत काल से बिना रुके चले आ रहे हैं… दुनिया में दूसरे कोई भी दो देश सामाजिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, आर्थिक तथा राजनीतिक क्षेत्रों में एक दूसरे से इतने नहीं जुड़े हैं…जितने ये दोनों देश हैं… दोनों देशों के बीच रिश्तों (nepal india relation) की नींव हजारों वर्ष पूर्व… रामायण काल के दौरान माता सीता (sita mata) और

भगवान राम (bhagwan ram) के जनकपुर में हुए… विवाह को माना जाता है… अब इसी रिश्ते में एक और मोड़ आया है… या यूं कहे तो ये रिश्ता आने वाले दिनों में और मजबूत होने वाला है… अयोध्या (ayodhya) और जनकपुर (janakpur) के बीच डायरेक्ट एयरपोर्ट कनेक्टिविटी और… रोड कनेक्टिविटी के बाद पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा…

और पढ़ें