Lok Sabha Election 2024: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (cm arvind kejriwal) की गिरफ्तारी पर आम आदमी पार्टी (aam aadmi party) की नेता आतिशी (atishi) ने बीजेपी (bjp) को घेरते हुए कहा कि पीएम मोदी (pm modi) को पता है उनको अगर कोई हरा सकता है तो वो हैं अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal)। इसी डर की वजह से पीएम मोदी (pm modi) अरविंद केजरीवाल को कुचलना चाहते हैं, ताकि अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) चैलेंज न कर सकें। यही कारण है कि अरविंद केजरीवाल (kejriwal) को बिना सबूतों के साथ ईडी (ed) हिरासत में ले लिया है। साथ ही डीपी मुहिम चलाते हुए ‘मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल’ की डीपी लगाने के लिए देशवासियों से अपील की।
