Assam Rajdhani Express Accident:असम के होजाई जिले में सैरांग नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (assam rajdhani accident) की चपेट में आने से हाथियों के एक झुंड की मौत हो गई और एक घायल हो गया। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में नई दिल्ली जाने वाली ट्रेन (new delhi train) के पांच डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए, हालांकि यात्रियों को कोई चोट नहीं आई। प्रवक्ता ने बताया कि यह दुर्घटना लगभग 2.17 बजे हुई।
