देश में इन दिनों पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव (Election2021) चल रहा है। इन पांच राज्यों में असम भी शामिल है….. राज्य में चुनाव लड़ने के लिये बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी किया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुवाहाटी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया…. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल पहले असम निष्क्रिय हो गया था…. और उसने अपनी समस्याओं को हल करने की क्षमता खो दी थी…. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद एक बार फिर वह सक्रिय हुआ है…तो आइए हम आपको इस रिपोर्ट में बताते हैं बीजेपी वह 10 वादें जो चुनाव का रुख बदल सकते हैं।