असम की बीजेपी सरकार ने पूरे राज्य में बीफ बैन का फैसला लिया तो मौजूदा केंद्र सरकार के NDA गठबंधन में ही विरोधी बयानबाजियां होने लग गई हैं…ये दल केंद्र में बीजेपी की सहयोगी है…और बिहार में भी…हम बात जनता दल यूनाइटेड की कर रहे हैं…बीते बुधवार को हिमंता ने कहा कि पहले उनकी नीति के तहत मंदिर परिसर के कुछ किलोमीटर तक ही बीफ बैन किया गया था…लेकिन अब से पूरे राज्य में होटल रेस्ट्रॉ में बीफ बैन रहेगा
