Pakistan Army Chief Asim Munir: पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर के इन बयानों से साफ पता चलता है कि,ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म नहीं हुई है। लगातार पाकिस्तान की तरफ से भारत को उकसाने वाले बयान सामने आ रहे हैं। आसिम मुनीर के एक भाषण के बाद ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला हुआ था। जिसमें 28 लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर जारी कर, इसका बदला लिया था। लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तानी हूकूमत और वहां के सेना प्रमुख लगातार विवादित बयान दें रहे हैं, और कश्मीरी लोगों की भारत के खिलाफ भड़काने की कोशिश कर रही है।