Biparjoy Cyclone: Ashok gehlot on BJP : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(cm ashok gehlot) ने बुधवार को जालोर में बिपरजॉय तूफान(cyclne biparjoy) के चलते आई भारी बारिश से भारी नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। यहां मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी(bjp vs ashok gehlot) पर भी जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि बीजेपी(bjp) का एजेंडा पनपने नहीं देंगे। बिपरजॉय तूफान आने के तीन दिन बाद, एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और बेटी के तीन शव उनके ढहे हुए ईंट के घर से बरामद किए गए। सूत्रों ने बताया कि उनकी मौत का कारण चक्रवात की लगातार बारिश के दौरान मलबे में फंसने से दम घुटना बताया गया है।