Qatar Indian Navy Officers: कतर ने भारतीय नौसेना(qatar indian navy officers) के आठ पूर्व कर्मियों को मौत की सजा दी है. भारत इस मामले(qatar news today) को चुनौती भी देने वाला है. इस बीच विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे(qatar navy officer news) पर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने संसद में जब इस मुद्दे पर चर्चा की, तो सरकार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है. कांग्रेस, एआईएमआईएम समेत सभी दल इस पर सरकार को घेर रहे हैं. पिछले साल आठों भारतीयों को जासूसी से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया था. एआईएमआईएम चीफ(aimim chief) असदुद्दीन ओवैसी(asaduddin owaisi) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सभी पूर्व कर्मियों को वापस लाना चाहिए. ओवैसी(asaduddin owaisi) ने कहा, ‘अगस्त में मैंने कतर में फंसे नौसेना(ex navy officer qatar) के पूर्व अधिकारियों का मुद्दा उठाया था. आज उन्हें मौत की सजा दी गई है. पीएम मोदी(pm modi) बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि इस्लामिक देश(islamic countries) उनसे कितना प्यार करते हैं. उन्हें पूर्व अधिकारियों को वापस लाना चाहिए. ये बेहद ही दुर्भाग्य की बात है कि उन्हें मौत की सजा का सामना करना पड़ रहा है.’