Lok Sabha election 2024- लोकसभा चुनाव 2024(election 2024) से पहले विपक्षी दलों के बीच एक बार फिर हलचल तेज(opposition unity) हो गई है… नीतीश कुमार(nitish kumar) हाल के दिनों में काफी एक्टिव हुए हैं… और दिल्ली में मीटिंग(delhi government) का दौर चल रहा है… इन सबके बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल(cm arvind kejriwal) ने भी विपक्षी दलों से साथ आने की अपील की है…केजरीवाल चाहते है कि केंद्र और दिल्ली के ट्रांसफर पोस्टिंग(arvind kejriwal ordnance) वाले अध्यादेश को विपक्ष एकजुट होकर राज्यसभा में हरा दें…ताकि उन्हें इसका फायदा हो सके… और विपक्ष इस बात के लिए मान गया है…
