Delhi Liquor Scam: दिल्ली सरकार (delhi government) में मंत्री आतिशी (atishi) ने चुनाव आयोग (election commission) में बीजेपी (bjp) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. आप का आरोप है कि आचार संहिता (achar sanhita) लागू होने के बावजूद बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर का इस्तेमाल किया. आप पार्टी मंत्री आतिशी (atishi) ने कहा कि निर्वाचन आयोग विपक्षी दलों (opposition parties) को मिलने का समय नहीं दे रहा है. सुनिए उनका पूरा बयान