Arvind Kejriwal Jamanat: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) की रिहाई पर रोक जारी रहेगी. हाई कोर्ट (high court) ने अपना फैसला सुना दिया. हाई कोर्ट (high court on arvind kejriwal) ने कहा कि मामले (delhi liquor scam) को सुन रही मुख्य बेंच में विस्तृत सुनवाई की ज़रुरत है. इसलिए फिलहाल निचली अदालत के आदेश पर रोक जारी रहेगी | arvind kejriwal News