Arvind Kejriwal ED: असल में पता ये चला है कि 7 मोहल्ला क्लीनिक्स (mohalla clinic ghotala) की जांच की गई है, जहां पाया गया है कि फर्जी मरीजों के जरिए फर्जी लैब टेस्ट करवाए गए हैं। इसे ऐसे समझ सकते हैं कि जो मरीज मोहल्ला क्लीनिक (mohalla clinic) में आए हैं, वो असल में मरीज है ही नहीं। जो नंबर भी रिकॉर्ड बुक में डाले गए हैं, वो सभी गलत (mohalla clinic scam in delhi) निकले हैं। इसके ऊपर उन सभी के लैब टेस्ट भी करवाए गए हैं। दो निजी लैब्स में ये टेस्ट किए गए हैं। अब सवाल ये उठता है कि जब मरीज फर्जी, तो टेस्ट कैसे हो गए।