Arvind Kejriwal Arrest: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के गिरफ्तार होते ही कांग्रेस, सपा, तृणमूल कांग्रेस, शरद पवार (Sharad Pawar) की राकांपा और उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) गुट की शिवसेना ने अपना-अपना विरोध दर्ज करा दिया है। कांग्रेस (Congress) का कहना है कि चुनाव के दौरान आप नेता की गिरफ्तारी पूरी तरह से गलत और असंवैधानिक है। राजनीति का स्तर इस दर्जा गिराया जा रहा है, जो ना
तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) और ना ही भाजपा (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को शोभा देता है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी ( Arvind Kejriwal Arrest ) पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा, “मैं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आग्रह करता हूं कि जो कुछ हुआ है उस पर स्वत: संज्ञान लिया जाए। जो हुआ है वह लोकतंत्र की भावना का उल्लंघन है। अदालत को चुनावों पर प्रभाव डालने वाली किसी भी चीज़ के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है। यह मूल रूप से प्रत्येक भारतीय नागरिक के राजनीतिक अधिकारों का उल्लंघन है। सुबह 11 बजे राजभवन तक मार्च किया जाएगा।”
ArvindKejriwal #KejriwalArrest #CmKejriwal #DelhiNews #Kejriwal #ArvindKejriwalArrest
… और पढ़ें