Anju Pakistan News: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) से अपने फेसबुक (Face Book) दोस्त नसरूल्ला (Nasrullah ) से मिलने पाकिस्तान के खैबरपख्तूनवां (Khyber Pakhtunkhwa) पहुंची अंजू लगभग पांच महीने के बाद फिर अपने वतन भारत लौट आई है। अंजू के पाकिस्तान से भारत लौटने की खबर पिछले एक महीने से चल रही थी। लेकिन बताया जा रहा है कि वीजा (VISA) नहीं मिलने के चलते अंजू भारत नहीं लौट पाई थी। इन पांच महीनों के दौरान खबर आई कि अंजू ने नसरुल्ला के साथ निकाह कर लिया है और इस्लाम (Islam) कबूल करके अपना नाम फातिमा रख लिया है।