Andhra Pradesh Train Hadsa: इंसानी भूल के चलते टकराई ट्रेनें, रेलवे प्रवक्ता ने सब बता दिया

Andhra Pradesh Train Accident: आंध्र प्रदेश(andhra pradesh) के विजयनगरम(vizianagaram train) जिले में हुए रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के लिए मुआवजे का ऐलान कर दिया गया है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ बिस्वजीत साहू ने मीडिया से बात करते हुए हादसे(andhra pradesh train hadsa) की जानकारी दी। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार 29 अक्टूबर को दो पैसेंजर ट्रेनों में टक्कर हो गई। इस रेल हादसे(ap train

incident today) में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 50 यात्री घायल हुए हैं। मृतकों के लिए मुआवजे का ऐलान किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(pm modi) और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी(mohan reddy) ने इस हादसे पर दुख जताया है। रेलवे ने बताया है कि ट्रेन हादसे में शामिल ट्रेनों के नाम 08532 विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर और 08504 विशाखापत्तनम-रायगड़ा पैसेंजर स्पेशल था। इस टक्कर की वजह से कई सारी ट्रेनों(train accident ap)) के रूट बदलने पड़े हैं। जिस लाइन पर ये ट्रेन हादसा(andhra pradesh train durghatna) हुआ है, उसे हावड़ा-चेन्नई लाइन के तौर पर जाना जाता है। खबर बनाए जाने तक रेलवे ट्रैक को साफ करने का काम किया जा रहा है।

और पढ़ें