आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली अच्युतपुरम सेज में एसेंसिया कंपनी में बुधवार दोपहर एक रिएक्टर फार्मा यूनिट में विस्फोट के बाद लगी आग से 17… मजदूरों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं। …. आग लगने की खबर के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया गया है। अच्युतपुरम पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के मुताबिक संख्या लगातार बढ़ रही है। अनकापल्ले जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। जबकि सात के शव शुरू में मिल गए थे, बचावकर्मियों को 8 अन्य पीड़ितों तक पहुंचने में घंटों लग गए।कुछ घायलों को एनटीआर जिला अस्पताल अनकापल्ली में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य को विशाखापत्तनम के अस्पतालों में ले जाया गया है। अनकापल्ली जिला कलेक्टर विजया कृष्णन ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की है।
आग लगने की खबर के बाद अनकापल्ली और आस-पास के इलाकों से दर्जनों दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। अधिकारियों ने बताया कि पूरा इलाका घने धुएं से भर गया है, जिससे बचाव अभियान में बाधा आ रही है। कंपनी में 1,000 से ज़्यादा कर्मचारी काम करते हैं और यह SEZ की सबसे बड़ी फार्मा कंपनियों में से एक है।