Anantnag News: अनंतनाग(anantnag) में हुई तीन भारतीय जवानों की शहादत पर नेशनल कॉफेस के नेता हसनैन मसूदी(Hasnain Masoodi) ने कहा है कि इस सरजमीन में अभी मासूम लोगों का नुकसान होता जा रहा है। इससे दिल्ली की सरकार(delhi government ) को सबक लेना चाहिए। यहां अमन बहाल होना चाहिए। कश्मीर(jammu kashmir news) पूरी दुनिया में मशहूर था वैसा फिर होना चाहिए। हम दुआ करते हैं कि भारत और पाकिस्तान दोस्त हो जाएं।
The mother of Colonel Manpreet Singh, who was martyred in Anantnag, has said something very touching on the martyrdom of her son. He said that he sacrificed his son for the country and now his son has gone on a long leave forever.
अनंतनाग में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह की मां ने बेटे की शहादत पर बहुत ही मार्मिक बात कही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना बेटा देश पर कुर्बान कर दिया और अब उनका बेटा हमेशा हमेशा के लिए लंबी छुट्टी पर चला गया है।