Anant Ambani Wedding Guest List: अनंत (anant ambani) और राधिका (radhika merchant) की शादी के लिए सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकीं है… शादी(anant ambani wedding) के लिए दुल्हन तैयार है.. और दुल्हा भी अपनी घोड़ी पर सवार होने वाला है..
शादी (anant ambani wedding) में शामिल होने वाले मेहमानों का भी वेल्कम लगभग शुरू हो गया है… अनंत-राधिका (anant radhika) की शादी में शामिल के लिए कई सारे लोगों का नाम इस शाही गेस्ट लिस्ट है.. चाहे बॉलिवुड हो या फिर .. क्रिकेट वर्ल्ड… राजनीति हो या … बिजनेसमेन… इस शादी में हर फील्ड के दिग्गज शामिल होने वाले हैं….. बात करें राजनेताओं की… तो लालू अपनी पूरी फैमिली के साथ सुबह ही मुंबई पहुंच गए है.. तो सीएम ममता (cm mamata banerjee) तो रात से ही मुबंई में मौजूद है.. औऱ ऐसे ही सुबह से .. लगातार बड़े से बड़े राजनेता .. शादी में शामिल होने के लिए मंबुई में आ रहे है..