इजरायल और हिजबुल्लाह में युद्ध विराम पर सहमति तो बनी लेकिन एक दिन बाद ही हिजबुल्लाह ने फिर से आंख दिखानी शुरू कर दी…हिजबुल्लाह ने फिलिस्तीन को समर्थन देने की बात क्यों की…क्या हिजबुल्लाह को चैन नहीं है…इजरायल के युद्ध विराम पर सहमति के पीछे कौन सी वजहें छिपी हैं…आज के इस वीडियो में ये नया अपडेट आपको बता देंगे…इसरायल और हिजबुल्लाह के बीच 2 महीने से खूनी जंग में कईं हजार लोगों की मौत के बाद दोनों पक्षों में युद्धविराम पर सहमति बनी…इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने समझौते के बाद कहा… कि अगर हिजबुल्लाह समझौते का उल्लंघन करता है और हमला करने की कोशिश करेगा को हम वापस से हमला करेंगे.युद्धविराम के बाद भी हिजबुल्लाह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया…उसने साफ साफ ऐलान कर दिया… वो भी युद्ध विराम समझौते की एक दिन बाद… हिजबुल्लाह ने ऐलान कर दिया… कि वो लड़ाकों सहित फिलिस्तीनियों के प्रति अपना समर्थन जारी रखेगा…हिजबुल्लाह ने कहा, “ऑपरेशन सेंटर इस बात की पुष्टि करता है कि उसके लड़ाके इजरायली दुश्मन के हमलों का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगे।”…इज़रायली अधिकारियों के मुताबिक युद्धविराम समझौते के तहत 60 दिनों के भीतर दक्षिणी लेबनान से इज़रायली सैनिकों की वापसी होगी।
Israel and Hezbollah recently agreed to a ceasefire after months of deadly conflict, but tensions remain high as Hezbollah quickly resumed its defiant stance. Within a day of the agreement, Hezbollah reaffirmed its support for Palestinians and warned that its fighters would remain prepared to counter any Israeli aggression.
The ceasefire was reached after two months of intense fighting that claimed thousands of lives. Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu stated that while Israel is committed to the ceasefire, any violations by Hezbollah would prompt a swift response. Despite this, Hezbollah announced that it would continue to support Palestinian fighters and remain vigilant against Israeli actions.
Under the terms of the agreement, Israeli forces are expected to withdraw from southern Lebanon within 60 days. However, Hezbollah’s stance has raised concerns about the durability of the truce, as it emphasized its readiness to respond to any perceived provocation. This development underscores the fragile nature of the ceasefire and the ongoing volatility in the region.