ममता ने कहा, ‘केंद्र सरकार इस बिल को संसद में क्यों नहीं ला रहे हैं? मैं नहीं चाहती कि नागरिकों के अधिकारों पर अंकुश लगे। हम सबको साथ रहना है। आज, वह यानी कि अमित शाह यहां बीएसएफ की राजनीतिक क्षेत्र में घुसपैठ करने आए थे।’ममता बनर्जी ने आगे कहा, ‘मेरा मार्गदर्शन न करें या बीएसएफ को राज्य पर शासन करने के लिए न कहें। देश के लोकतांत्रिक ढांचे को ध्वस्त करने के लिए कुछ भी न करें। आग से मत खेलो, लोग करारा जवाब देंगे।’