Congress Protest on Ambedkar: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि यह गृह मंत्री अमित शाह को बचाने के लिए बीजेपी की साजिश है। उन्होंने कहा कि केवल अमित शाह जी को बचाने के लिए यह साजिश रची गई है कि राहुल गांधी ने किसी को धक्का दिया। उन्होंने आगे कहा कि उनकी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया और वह जमीन पर गिर गए।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल जी डॉ. बी.आर. अंबेडकर की तस्वीर लेकर और ‘जय भीम’ का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे। आप देख सकते हैं कि उन्हें अंदर जाने से किसने रोका। हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं और हमेशा लोगों को रास्ता देते हैं। आज, जब उन्होंने (बीजेपी सांसदों ने) प्रदर्शन किया, तो धक्का-मुक्की और यह ‘गुंडा-गर्दी’ हुई। अब, सिर्फ अमित शाह जी को बचाने के लिए, उन्होंने यह साजिश शुरू कर दी कि भैया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दिया। मेरी आंखों के सामने खड़गे जी को धक्का दिया गया और वह जमीन पर गिर गए। उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खड़गे जी पर गिर गए।…यह सब साजिश है।…आज उनका (बीजेपी का) असली चेहरा सामने आ गया। मैं बीजेपी सांसदों को चुनौती देती हूं कि ‘जय भीम’ का नारा लगाएं।”