US Elections Trump Won: डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद क्यों टेंशन में आए जेलेंस्की?

US Election Results: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (us election) में डोनाल्ड ट्रंप की संभावित जीत (donald trump victory) ने यूक्रेन (ukraine) में चिंता की लहर पैदा कर दी है। रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन (russia ukraine war) को अमेरिकी सैन्य और आर्थिक सहायता पर काफी निर्भरता है, और ट्रंप (donald trump) इस सहायता की आलोचना करते रहे हैं। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी प्राप्त करने के बाद

अपने पहले संबोधन में उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (volodymyr zelensky) पर तीखा हमला किया और उन्हें एक “शानदार सेल्समैन” बताया। ट्रंप का कहना था कि अमेरिकी करदाता के पैसे को यूक्रेन (ukraine) पर खर्च करने के बजाय, उसे अमेरिकी नागरिकों की भलाई पर खर्च किया जाना चाहिए।

और पढ़ें