नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह आज सोमवार को होने जा रहा है। दूसरी बार राष्ट्रपति पद की शपथ लेकर ट्रंप इतिहास रचने जा रहे हैं। इस बार का उनका यह कार्यक्रम हर मायने में खास और ऐतिहासिक रहने वाला है, कई देशों के शीर्ष नेता भी इसमें शामिल होने जा रहे हैं। भारत से भी विदेश मंत्री एस जयशंकर बतौर प्रतिनिधि पहुंच रहे हैं।