Parliament Winter Session: संविधान पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में चर्चा के आंबेडकर को लेकर गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर विवाद अभी खत्म नहीं हुआ है। बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कांफ्रेंस में बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने पीएम मोदी से अमित शाह को मंत्रिमंडल के बर्खास्त करने की मांग की। अब कांग्रेस ने दावा किया है कि उसके कई नेताओं को अमित शाह के वीडियो क्लिप ‘एक्स’ पर शेयर करने पर नोटिस मिला। गृह मंत्रालय के साइबर अपराध समन्वय केंद्र ने कथित तौर पर कानून उल्लंघन का हवाला देते हुए सामग्री हटाने को कहा है। इस पर हाल ही में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने कहा, ‘अमित शाह पागल हो गए हैं’।
Taking aim at Union Home Minister Amit Shah, PM Modi, Congress president and Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge asked the PM to remove Shah before midnight over his remarks on Dr B R Ambedkar during a debate in Rajya Sabha. Congress accused Shah of insulting Ambedkar. Other Opposition leaders like TMC Sagarika Ghose, Aaditya Thackeray also reacted. Watch the video to know what happened today.