दिल्ली पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा बनेंगे CBI प्रमुख; केंद्र सरकार के फैसले पर कांग्रेस ने जताई आपत्ति

केंद्र सरकार ने गुरुवार को दिल्ली के पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। लेकिन इस फैसले के कुछ ही घंटों बाद कांग्रेस ने इसे गलत बताया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे जो कि उस तीन सदस्यीय सेलेक्शन कमेटी का हिस्सा हैं, उन्होंने एक नोट लिखकर आलोक वर्मा की नियुक्ति का विरोध किया। खड़गे के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुख्य

न्यायाधीश जे एस खेहर इस तीन सदस्यीय कमेटी के सदस्य हैं। खड़गे ने हमारे सहयोगी अखबार इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि “मैनें अपनी राय लिखित में दी है। मैनें कहा कि एक व्यक्ति जिसका एक लंबे समय का सेवा रिकॉर्ड हो, उसे नियुक्त िकया जाना चाहिए। मैनें कहा कि सभी नियमों और प्रक्रियाओं का पालन किया जाना चाहिए और एक व्यक्ति जिसने CBI में, भ्रष्टाचार के मामलों पर काम किया हो, उसे ये पद दिया जाना चाहिए। उन्होंने इस बात को नजरअंदाज़ किया।” दरअसल खड़गे चाहते थे कि सीबीआई के अतिरिक्त निदेशक आर के दत्ता को सबीआई का डायरेक्टर नियुक्त किया जाए। लेकिन केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा के नाम का चयन किया। आपको बता दें कि वर्मा ने विजिलेंस, ब्यूरो में काम किया था, जो कि तकनीकी रूप से उन्हें इस पद के लिए उपयुक्त बनाता है।

और पढ़ें