Allu Arjun News: पुष्पा-2 फिल्म के अभिनेता को तेलंगाना हाईकोर्ट ने शुक्रवार को ही जमानत दे थी लेकिन उनकी रिहाई में देरी हुई। इस पर उनके वकील ने नाराजगी जाहिर की। हाल में रिलीज हुई ‘पुष्पा-2’ फिल्म के स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन को बीते दिन हैदराबाद पुलिस ने भगदड़ से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया था लेकिन जमानत मिलने के बाद अब अल्लू अर्जुन बाहर आ गए हैं। तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें शुक्रवार शाम ही जमानत दे दी थी लेकिन फिर भी उन्हें जेल में ही रात गुजारनी पड़ी। इसको लेकर उनके वकील ने जेल अधिकारियों के रवैये की निंदा की है। आजतक में छपी खबर के मुताबिक चंचलगुडा जेल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर को कैदी नंबर 7697 मिला था। उनके लिए जेल में रात बिताना आसान नहीं था। वह जेल के बैरक के क्लास-1 रूम में रखा गया था। उन्होंने पूरी रात कुछ नहीं खाया और वो फर्श पर सोए।