नई दिल्ली से न्यूयॉर्क, बहरीन और ब्राजील तक… भारत अब चुप नहीं बैठेगा. आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक जनमत तैयार करने और पाकिस्तान के झूठ को दुनिया के सामने उजागर करने के लिए भारत ने 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाए हैं. इनमें से तीन ग्रुप पहले ही अलग-अलग देशों में जाकर आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को बेनकाब कर रहे हैं, तो वहीं बाकी के 4 ग्रुप आज से रवाना हो गए. इनका मकसद साफ है- एक सुर में दुनिया को बताना कि आतंक के खिलाफ भारत एकजुट है और जो भी इसे चुनौती देगा, उसे मुंहतोड़ जवाब मिलेगा.
