Bihar Elections 1st Phase voting: बिहार एक बार फिर ज़बरदस्त चुनावी मुकाबले के लिए तैयार है। 6 नवंबर 2025 को पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिसमें 121 सीटों पर मतदान होगा। लेकिन पूरे राज्य की निगाहें कुछ खास सीटों पर टिकी हैं, क्योंकि यहाँ दांव बड़ा है और टक्कर जबरदस्त होगा। इनमें वैशाली की राघोपुर, मुंगेर की तारापुर, दरभंगा की अलीनगर और मोकामा सीट शामिल है। ये वो सीटें हैं जहाँ नेताओं की साख, पार्टी की इज़्ज़त और राजनीति का भविष्य, सब कुछ दांव पर लगा है।
