Aligarh Saas Damad Story: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में होने वाले दामाद (Aligarh Saas Damad News) के साथ फरार हुई सास को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान सास ने अपने होने वाले दामाद (saas damad news) के साथ भागने की वजह बताई है। सास ने कहा कि अब वह अपने पति के साथ किसी हाल में नहीं रहेगी। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसके पति शराबी हैं और शराब पीकर उसके साथ मारपीट करते थे। बताया कि पति से पीछा छुड़ाने के लिए ही वह दामाद के साथ भागी थी (saas damaad ke sath bhag gai)। सास ने बताया कि वह अपने होने वाले दामाद (saas damad news aligarh) के साथ ही आगे का जीवन गुजारना चाहती है।