हाल ही में पाकिस्तान ने आशंका जताई कि…इजरायल उसके मिसाइल सिस्टम पर नजर रख रहा है…और उसका ये भी कहना है कि ये सब अमेरिका के सहारे से किया जा रहा है…दरअसल दुनियाभर के देशों में ये बातें क्यों चल रही हैं इसकी कईं सारी वजहें हैं…जैसे हाल ही में अमेरिका के डिप्टी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने एक स्पीच के दौरान ये कह दिया कि…पाकिस्तान की मिसाइलें अमेरिका के लिए खतरा बन सकती हैं…उनका ये बयान दुनियाभर में एक तरह से चौंकाने वाला ही था…कहां अमेरिका जैसा शक्तिशाली देश ये बातें कर रहा है…किसी को भरोसा तो नहीं हुआ…और इसके बाद वो बयान वायरल भी हुआ.
