स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर Akhilesh का BJP पर बड़ा प्रहार, ‘स्वामी जिस तरफ चल देते है सरकार बन जाती है’

UP ELECTION 2022 | आगामी चुनाव से पहले अखिलेश यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य का बीजेपी पर वार, सपा ऑफिस लखनऊ से अखिलेश यादव ने स्वामी प्रसाद को लेकर बीजेपी को घेरा कहा- ‘स्वामी जिस तरफ चल देते है सरकार बन जाती है’ इसके साथ ही अखिलेश ने कहा- ‘पहले 80 प्रतिशत लोग सपा के समर्थन में थे’। सुनिए बीजेपी पर अखिलेश ने कैसे निशाना साधा।