2022 के विधानसभा चुनाव में अखिलेश ने राजनीति कें पंडितों को भी हैरान कर दिया है…टिकट बंटवारे में अखिलेश यादव एक के बाद बड़े फैसले ले रहे हैं….अखिलेश ने अमेठी विधानसभा सीट से महाराजी प्रजापति को मैदान में उतारा है….महाराजी प्रजापति समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति की पत्नी हैं…अखिलेश के इन फैसलों ने विपक्षी नेताओं के सवालों को जन्म दे दिया..