यूपी इन दिनों सदन की कार्रवाई चल रही है… इस बीच विपक्ष जमकर हंगामा कर रहा है… सदन की कार्रवाई को बायकॉट कर… सपा के विधायकों के साथ सड़क पर आ गए… इस दौरान उन्होंने आजम खान मामले में गवर्नर से भी मुलाकात की है… साथ उन्होंने मदरसे सर्वे को लेकर भी सवाल उठाया है….
