कुंडा विधानसभा सीट….उत्तर प्रदेश की एक ऐसी सीट जहां ना तो कमल खिलता है ना साइकिल चलती है…सिर्फ एक शख्स है जिसकी तूती बोलती है…उसी का राज चलता है….बात हो रही है….जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की… कुंडा के यही राजा है….लेकिन इस बार अखिलेश यादव सपा के टिकट पर राजा भैया के सामने उनके ही एक दोस्त को उतार दिया है…सपा ने कुंडा विधानसभा सीट से गुलशन यादव को पार्टी का उम्मीदवार बनाया है…20 साल बाद सपा ने राजा भैया के सामने अपना उम्मीदवार उताया है…
